Add To collaction

किताबें करती है बातें


*विषय *किताबें करती हैं बातें*--
किताबें करती हैं बातें ज्ञान की।
किताबें करवाती सैर समस्त संसार की।
किताबें खजाना होती विचारों की , बात की।
किताबें भंडार होती लेखक के मन की आवाज की।
किताबें करती हैं बातें विज्ञान की।
किताबें करती हैं बातें प्यार के इज़हार की।
किताबें करती हैं बातें मोहब्बत के इंकार की।
किताबें करती हैं बातें सकल ब्रह्मांड की।
किताबें करती हैं बातें भारत के इतिहास की।
किताबें करती हैं बातें राजनैतिक कांड की।
किताबों को ना पढ़ना सबसे बड़ी भूल इंसान की।
किताबें होती हैं सबसे अच्छी मित्र इंसान की।
स्वरचित 

प्रतियोगिता हेतु 
संजना पोरवाल

   2
2 Comments

Abhinav ji

25-Apr-2024 08:16 AM

Very nice 👌

Reply

Varsha_Upadhyay

24-Apr-2024 09:49 AM

Nice

Reply